पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 11,159 of 35,402 in Wall Photos

रविवार 17.03.2019
फाल्गुन शुक्ल पक्ष 11
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545

*सुविचार*

स्वयं को माचिस की तीली न बनाएँ,
जो थोड़ा सा घर्षण लगते ही सुलग उठे।
स्वयं को वह शांत सरोवर बनाएँ,
जिसमें कोई अंगारा भी फैंके तो वह खुद ही बुझ जाए।

*जब भी आपको मेहनत का फल मिले तो उसे हरी कृपा समझ कर ग्रहण करें और जब न मिले तो हरी इच्छा कह कर पुनः प्रयत्न करें.*

*इतिहास में आज*

1943 : विलेम जे कोल्फ ने कृत्रिम गुर्दे की मशीन का उपयोग कर विश्व का पहला हेमोडायलिसिस किया था जो कि असफल रहा।

*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*

चित्र श्रीजैन मंदिरजी डीमापुर नागालैंड का है।