पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 11,168 of 35,427 in Wall Photos

सोमवार 18.03.2019
फाल्गुन शुक्ल पक्ष 12
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545

*आज आयुध निर्माण दिवस है।*

*सुविचार*

दिमाग में कोई कार्य करने के बारे में शंका राह में मौजूद रुकावट से भी ज्यादा बुरी है. अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते है तो आप निश्चित ही नहीं कर पायेंगे. पर अगर आप सोचते है कि आप कर सकते हैं तो निश्चित ही आप कर पायेंगे.

*मुझे कहाँ मालूम था कि सुख और उम्र की आपस में बनती नहीं,*
*कड़ी मेहनत के बाद सुख को घर ले आया तो उम्र नाराजगी जताकर चली गई।*

*इतिहास में आज*

1944 : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आजाद हिंद फौज ने बर्मा के रास्ते भारत में प्रवेश किया।

*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*

चित्र श्रीजैन मंदिरजी पुष्पगिरी सोनकच्छ म.प्र. का है।