पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 11,415 of 35,402 in Wall Photos

बिल्ली की चौकीदारी #बुरा न मानो होली है
@@@@@@@@@@@@@@@@@@

एक बिल्ली हमसे घंटी ठनका-ठनका कर बोली,
चौकीदार बना दो हमको सुख से खेलो होली।

कई साल से जप-तप करके नेकी अर्जित की है,
जन-मानस की सेवा करने की हसरत मेरी है।

चूहे, कीट, पतंगे सब को घर से दूर करुंगी,
मौसी हूँ बाघों की भी अतिक्रमण न होने दूंगी।

जाओ मगन मनाओ होली क्यों घर पर बैठे हो,
गले मिलो नव मीत बनाओ क्यों गुमसुम रहते हो।

भेद मिटा दो आज सभी कुछ प्रेम रंग बरसाओ,
मैं हूँ चौकीदार खड़ी तुम रास रचा कर आओ।

आकर फिर चखना पकवाने देर बहुत कर दी है,
चौकीदारी करते - करते यौवन गुजार दी है ।

इससे पहले उमर निकल जाये पछताओ प्यारे,
करो भरोसा मुझपर सबको रंग लगाओ प्यारे।

गोविंदा तुम भी हो एक पल तो खुद को पहचानो,
हान्डी तोड़ो उल्लास करो जीवन रस को जानो।

उत्साहित होकर हमने एक लाठी दी बिल्ली को,
बोला चौकीदार बनो घर की कमान दी उसको।

होली के रंग में रंग कर तर लौटे जब घर को,
सोचा चल कर भूख मिटाये मुड़े रसोई घर को।

कोई पतीला ऐसा न था जिसमें अन्न बचा था,
दूध - दही, पूआ - पूरी कुछ दिख ही नहीं रहा था।

इधर - उधर देखा तो बिल्ली थी पड़ोस में बैठी,
बोली बैठी चौकीदारी परख रही हूँ सबकी।

पांच वर्ष के बाद दुबारा मैं फिर से आऊँगी,
खुद ही चौकीदार बनो यह सीख सिखा जाऊंगी।

✍.#रागिनीप्रीत