बुधवार 20.03.2019
फाल्गुन शुक्ल पक्ष 14-15 (पूर्णिमा)
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*होली की हार्दिक शुभकामनाएं*
*आज विश्व गौरैया दिवस है।*
*सुविचार*
आप अपने बच्चों को सब सुख सुविधा दे सकते हैं पर जब आप घर का काम कर रहे हों तो उन्हें भी उस काम का अनुभव प्राप्त करने का मौक़ा दें. आप चाहे जितने अमीर हो और चाहे जितने नौकर रख सकते हों पर अपने बच्चों को दैनिक काम अवश्य सिखाये. इससे आपके बच्चे छोटे छोटे काम के महत्त्व को अनुभव करेंगे और जिन्दगी में कभी भी असफल नहीं होंगे.
*रिश्ते कभी भी स्वाभाविक मृत्यु नहीं मरते हैं. उन्हें हमेशा, अहंकार, नकारात्मक द्रष्टिकोण और अज्ञानता द्वारा मार दिया जाता है.*
*इतिहास में आज*
2003 : बगदाद पर मित्र देशों की फौजों के मिसाइल हमले आज के दिन ही शुरू हुए थे। अमेरिका के नेतृत्व में प्रारंभ हुए इन हमलों का उद्देश्य था सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाना।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्रीजैन मंदिरजी बावनगजा बड़वानी म.प्र. का है।