रविवार 24.03.2019
चैत्र कृष्ण पक्ष 4
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज विश्व क्षयरोग दिवस और ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस हैं।*
*सुविचार*
आप जो कर चुके हैं उसकी कोई कीमत नहीं है इस प्रतियोगितात्मक दुनिया में. आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. हर कोई आज का समाचार पत्र पढ़ना चाहता है और कल का समाचार पत्र रद्दी है.
*हाल पूछ लेने से कौन सा हाल ठीक हो जाता है! बस तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़भरी दुनिया में कोई अपना भी है।*
*इतिहास में आज*
1977 : मोरारजी देसाई भारत के चौथे प्रधानमंत्री बने और उन्होंने केन्द्र में पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार बनायी।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*