पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 12,593 of 35,413 in Wall Photos

नारी का हौसला
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
घर की चौहद्दी के बाहर
खुला आसमां मेरा भी है।

नभ पर हस्ताक्षर करने का
प्रबल हौसला मेरा भी है।
*************************

लाज के घूँघट से सहमा मन
हौले-हौले जाग रहा है।

रूढ़ी वाली कठिन बेड़ियाँ
तोड़ छलाँगे मार रहा है।

आज जमीं क्या आसमान भी
नारी की जय बोल रहा है।

बीच सितारों के जो चमके
हुनर कांति की मुझमे भी है।
*************************

सत्ता, शासन और प्रशासन
कला, ज्ञान-विज्ञान, सफल हम।

धारण कर सेना की वर्दी
देश का स्वाभिमान बने हम।

जल-थल-वायु तीनों सेना के
वर्दी से शोभित है नारी।

शत्रु का संहार करे जो
रूप कालिका मेरा भी है।
*************************

झाँसी की रणचण्डी रानी
रानी चेनम्मा सी वीर सयानी।

दुर्गा की मैं आदि शक्ति हूँ
वर्दी धारण की हूँ अधिकारी।

क्षमा, दया, तप, त्याग है मुझमें
और युद्ध का नाद है मुझमें ।

शत्रु को नत कर देने का
इंदिरा वाला जज्बा मेरा भी है।
*************************

क्यों सीमाओ में बंध कर
खुद का पर कतरू सिसकी भर।

इक्षाशक्ति वह है मुझमें
जिससे जीतू हर कठिन शिखर।

अपने कल का सुंदर मंजर
तय करूँ बनूं आत्मनिर्भर ।

अपनी क्षमता से अपना कल
लिखने का हक़ मेरा भी है।
*************************

शक़ मत कर मेरी हिम्मत पर
अबला नहीं मैं सबला हूँ ।

बस जननी और गृहणी ही नहीं
भारत माँ की रक्षक भी हूँ ।

हाथों में चूड़ी है लेकिन
नाजुक मेरा अस्तिव नहीं ।

सत्य-न्याय की रक्षा में
रण करने का हुनर मेरा भी है।

✍.#रागिनीप्रीत