मंगलवार 26.03.2019
चैत्र कृष्ण पक्ष 6
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज बांग्लादेश स्थापना दिवस और मशहूर कवियत्री महादेवी वर्मा का जन्मदिवस है।*
*सुविचार*
जिन्दगी एक प्रतिध्वनि है---
सब कुछ वापस आ जाता है.
अच्छा,
बुरा,
झूट,
सच. अतः
दुनिया को आप का सबसे अच्छा देने का प्रयास करे और निश्चित ही सबसे अच्छा आपके पास वापस आएगा.
*जिन्हें अपनी गाड़ी छांव में खड़ी करने का शौक है उन्हें वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए।*
*इतिहास में आज*
1971 : शेख मुजीबुर्रहमान ने पूर्वी पाकिस्तान को बंगलादेश के रूप में स्वतंत्र देश घोषित किया। 26 मार्च को बांग्लादेश स्वंतत्रता दिवस मनाता है।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्रीजैन मंदिरजी ओबेदुल्लागंज रायसेन म.प्र. का है।