पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 12,974 of 35,413 in Wall Photos

बुधवार 27.03.2019
चैत्र कृष्ण पक्ष 7
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545

*आज अंतरराष्ट्रीय रंगमंच दिवस है।*

*सुविचार*

जिन्दगी एक गिफ्ट है,कबूल कीजिए.
जिन्दगी एक एहसास है,महसूस कीजिए.
जिन्दगी एक दर्द है,बाँट लीजिये.
जिन्दगी एक प्यास है,प्यार दीजिये.
जिन्दगी एक मिलन है,मुस्करा लीजिये.
जिन्दगी एक जुदाई है,सबर कीजिये.
जिन्दगी एक आसू है,पी लीजिये.
जिन्दगी आखिर जिन्दगी है…जी लीजिये.

*बड़प्पन वह गुण है जो पद से नहीं संस्कारों से प्राप्त होता है और परायों को अपना बनाना उतना मुश्किल नहीं, जितना अपनों को अपना बनाए रखना।*

*इतिहास में आज*

1899 : इंग्लैंड और फ्रांस के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय रेडियो प्रसारण इतालवी आविष्कारक जी मारकोनी द्वारा किया गया।

*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*

चित्र श्रीजैन मंदिरजी चंद्रपुरी महेन्द्रवास राजस्थान है।