शनिवार 30.03.2019
चैत्र कृष्ण पक्ष 10
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज राजस्थान स्थापना दिवस है।*
*सुविचार*
जीवन में बुराई अवश्य हो सकती है मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता। जीवन एक अवसर है श्रेष्ठ बनने का, श्रेष्ठ करने का, श्रेष्ठ पाने का। जीवन की दुर्लभता जिस दिन किसी की समझ में आ जाएगी उस दिन कोई भी व्यक्ति जीवन का दुरूपयोग नहीं कर सकता।
*बस इतनी "पाकीज़ा" रहे "आईना-ऐ-ज़िन्दगी",*
*जब खुद से मिले "नज़र" तो "शर्मसार" ना हो।*
*इतिहास में आज*
1950 : मर्रे हिल ने फोटो ट्रांजिस्टर का आविष्कार किया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*