पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,259 of 35,413 in Wall Photos

बहुत दिन बाद पकड़ में आई...
थोड़ी सी खुशी...
तो पूछा ?

"कहाँ रहती हो आजकल.... ?
ज्यादा मिलती नहीं..?"

"यही तो हूँ"
जवाब मिला।

बहुत भाव खाती हो खुशी ?..
कुछ सीखो
अपनी बहन से...
हर दूसरे दिन आती है
हमसे मिलने.. "परेशानी"।

"आती तो मैं भी हूं...
पर आप ध्यान नही देते"।

"अच्छा...? कहाँ थी तुम जब पड़ोसीने नई गाड़ी ली ?
और तब कहाँ थी जब रिश्तेदार ने बड़ा घर बनाया?"

शिकायत होंठो पे थी कि.....
उसने टोक दिया बीच में.

"मैं रहती हूँ..…
कभी आपकी बच्चे की किलकारियो में,

कभी रास्ते मे मिल जाती हूँ ..
एक दोस्त के रूप में,

कभी ...
एक अच्छी फिल्म देखने में,

कभी...
गुम कर मिली हुई किसी चीज़ में,

कभी...
घरवालों की परवाह में,

कभी ...
मानसून की पहली बारिश में,

कभी...
कोई गाना सुनने में,

दरअसल...
थोड़ा थोड़ा बाँट देती हूँ,
खुद को
छोटे छोटे पलों में....

उनके अहसासों में।