मंगलवार 02.04.2019
चैत्र कृष्ण पक्ष 12
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस है।*
*सुविचार*
शकर और नमक को आपस में मिलाया जा सकता है पर चींटी नमक को अस्वीकार कर शकर छांट कर ले जाती है. अतः जीवन में सही व्यक्तियों का चुनाव करें और जिन्दगी खुशहाल बनाएं.
*संपन्नता महान शिक्षक है, पर विपत्ति महानतर शिक्षक है। अभाव हमें प्रशिक्षित करता है और शक्तिशाली बनाता है।*
*इतिहास में आज*
1984 : स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा, मिशन सोयूज़ टी-11 के तहत अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*