रविवार 07.04.2019
चैत्र शुक्ल पक्ष 2
विक्रम सम्वत् 2076
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज प्रसिद्ध सितार वादक रविशंकर का जन्मदिवस और विश्व स्वास्थ्य दिवस हैं।*
*सुविचार*
“कोई भी काम एक दिन में नहीं सफल होता। काम एक पेड़ की तरह होता है। पहले उसकी आत्मा में एक बीज बोया जाता है, हिम्मत की खाद से उसे पोषित किया जाता है और मेहनत के पानी से उसे सींचा जाता है, तब जाकर सालों बाद वह फल देने के लायक होता है”
*समय में क्षण और अन्न में कण, व्यर्थ न जाने दें।*
*इतिहास में आज*
1969 : अमेरिकी सेना की एक परियोजना के रूप में इंटरनेट का जन्म हुआ।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*