पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,862 of 35,413 in Wall Photos

शुक्रवार 06.12.2019
मगसिर शुक्ल पक्ष 10
विक्रम सम्वत् 2076
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2546

*आज बाबा साहेब अंबेडकर स्मृति दिवस, नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस, गृह रक्षा स्थापना दिवस और होम गार्ड स्थापना दिवस हैं।*

*सुविचार*

आप किसी बात पर विश्वास करें इसके पहले उससे संबंधित सभी तथ्यों को जान लें. आप किसी बात पर निर्णय लें उसके पहले उसे अच्छी तरह समझ लें. आप किसी को दुःख पहुंचाये उसके पहले दुःख को अनुभव करें और आप कुछ बोलें उसके पहले सोचेंं.

*अगर आप सोचते हैं कि आप अच्छे हैं तो दुनिया भी आपके साथ अच्छा व्यवहार करेगी तो आप स्वयं को मूर्ख बना रहे हैं. यह तो इसी प्रकार हो गया कि आप शेर को नहीं खा सकते तो आशा करें कि वह भी आपको नहीं खायेगा.*

*इतिहास में आज*

1992 : अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद ढांचा को गिरा दिया। इसके फलस्वरुप हुई हिंसा में करीब 400 लोग मारे गये।

*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*

चित्र श्री जैन मंदिरजी अयोध्यापुरम Navagam Gaikwadi Rd, Navagam No.1, Gujarat 364313 का है।