शनिवार 14.12.2019
पौष कृष्ण पक्ष 2-3
विक्रम सम्वत् 2076
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2546
*आज राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस और प्रसिद्ध अभिनेता राजकपूर का जन्मदिवस हैं।*
*सुविचार*
अगर आप खुशहाल क्षणों का इंतज़ार करेंगे तो सम्भव है कि आपको जिंदगी भर इंतज़ार करना पड़े. पर अगर आप विश्वास करना प्रारम्भ कर दें कि आप खुश हैं तो आप जिंदगी भर खुश रहेंगे.
*मैंने महसूस किया है कि यह सम्भव नहीं है कि प्रत्येक को खुश किया जा सके, अतः मैंने प्रत्येक के साथ खुश रहने का निश्चय किया है.*
*इतिहास में आज*
1911 : नॉर्वे के खोजकर्ता रोअल्ड एमन्डसन दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बने।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी सुसनेर उज्जैन म.प्र. का है।