शुक्रवार 20.12.2019
पौष कृष्ण पक्ष 9
विक्रम सम्वत् 2076
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2546
*आज अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस है।*
*सुविचार*
क्रोध लूटेरा है । वह घूमता रहता है और अक्सर ऐसे लोगों में जो अहंकार के शिकार होते हैं, अपना तम्बू गाड़ लेता है और फिर आहिस्ता आहिस्ता वहां अपना गगनचुम्बी महल खड़ा कर लेता है।
*कोशिश करना कि जिंदगी में वह शख्स आपको हमेशा मुस्कुराता हुआ मिले जो आपको आईने में दिखाई देता है.*
*इतिहास में आज*
1876 : महान कवि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने राष्ट्र गीत 'वंदे मातरम' की रचना की।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*