पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 14,916 of 35,437 in Wall Photos

सोमवार 23.12.2019
पौष कृष्ण पक्ष 12
विक्रम सम्वत् 2076
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2546

*आज भारत के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस, भारत के 9वें प्रधानमंत्री पी वी नरसिंहाराव का स्मृति दिवस और राष्ट्रीय किसान दिवस हैंं।*

*सुविचार*

जिन्दगी एक अपार संभावनाओं की बहती नदि के समान है. यह आप पर निर्भर है कि आप बाल्टी लेकर खड़े रहेंं या चम्मच लेकर.

*मंज़िल तो मिल जायेगी ही चाहे भटक कर ही सही,*
*गुमराह तो वे लोग हैं जो घर से निकले ही नहीं.*

*इतिहास में आज*

1954 : बॉस्टन में दो जीवित लोगों के बीच पहला सफल किडनी प्रत्यारोपण हुआ।

*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*

चित्र श्री जैन मंदिरजी कुण्डलपुर नालंदा बिहार का है।