पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 15,132 of 35,413 in Wall Photos

शुक्रवार 27.12.2019
पौष शुक्ल पक्ष 1
विक्रम सम्वत् 2076
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2546

*आज मिर्जा गालिब का जन्मदिवस है।*

*सुविचार*

अज्ञानता के कारण आज धर्म कर्म संसार की इच्छाओं व कामनाओं से रहा है. दान करने में भी मान आ गया है और धर्म को इच्छा पूर्ति का माध्यम मान लिया. दान या उपकार बिना अपेक्षा के होना चाहिये. आज भगवान के सामने भक्त कम और भिखारी अधिक हो गए. भगवान के पास जो ज्ञान है, तप है, अहिंसा है, परोपकार है, जियो और जीने दो की भावना है, वो मांगो तो निश्चित आत्मा का कल्याण हो जायेगा.


*मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,*
*पंखोंं से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।*

*इतिहास में आज*

1911 : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता (अब कोलकाता) अधिवेशन के दौरान पहली बार ‘जन गण मन’ गाया गया।

*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*

चित्र श्री जैन मंदिरजी Govind Nagar, Dehradun, Uttarakhand 248001 का है।