सोमवार 06.01.2020
पौष शुक्ल पक्ष 11
विक्रम सम्वत् 2076
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2546
*आज भारत के दिग्गज हिंदी कवि और लेखक भारतेंदु हरिश्चंद्र का स्मृति दिवस है।*
*सुविचार*
जिन बहुत सारी वस्तुओं की हम जिंदगी में अभिलाषा करते हैं, वे महंगी होती हैं. पर सत्यता तो यह है कि जो वस्तुएं हमें वास्तविक रूप से संतुष्ट कर सकती हैं, वे बिना मूल्य के आसानी से उपलब्ध हैं और वे वस्तुएं हैं.....प्यार, आनंद और हास्य.
*वृक्ष जितना ऊँचा होता है, जड़ें उतनी ही जमीन के अंदर होती हैं। हम भी स्वयं की तारीफ करें तो एक बार स्वयं के अंदर अवश्य झांक लें।*
*इतिहास में आज*
1838 : एल्फ्रेड वेल और सैम्युएल मोर्स ने पहली बार दुनिया के सामने विद्युत टेलीग्राफ का सफल प्रदर्शन किया।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*