बुधवार 29.01.2020
माघ शुक्ल पक्ष 5
विक्रम सम्वत् 2076
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2546
*बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं*
*सुविचार*
माँ प्रेम की सजीव प्रतिमा, त्याग और बलिदान की जीती जागती मूरत, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा की जीवंत विग्रह है. माँ की निर्मल विमल सत्ता की कोई तुलना नहीं है. चाहे जितनी महान सम्पदा हो माँ के बलिदानों का प्रतिदान नहीं कर सकती. माँ, माँ है उसके लिए कोई उपमा नहीं है, कोई रूपक नहीं है, कोई अलंकार नहीं है. कोई उपाधि नहीं है. बस, सारी स्थितियों के लिए एक ही शब्द है --माँ.
डॉ. स्व. श्री नेमीचंद जैन
*ख्वाहिश भले पिद्दी सी हो, लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी सा होना चाहिए।*
*इतिहास में आज*
1780- देश के पहले समाचार पत्र हिक्की गजट या बंगाल गजट या कलकत्ता जनरल एडवरटाइजर का कोलकाता से प्रकाशन आरंभ हुआ। अंग्रेजी भाषा के इस समाचार पत्र के संपादक जेम्स आगस्टस हिक्की थे।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्रीजैन मंदिरजी Ganga Nagar Sector - 2, Ganga Nagar, Mangla, Bilaspur, Chhattisgarh का है।