पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 18,922 of 35,458 in Wall Photos

मंगलवार 04.02.2020
माघ शुक्ल पक्ष 10
विक्रम सम्वत् 2076
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2546

*आज विश्व कैंसर दिवस है।*

*सुविचार*

बलिदान ना सही पर हम छोटे काम तो कर ही सकते हैं:-
1. कचरा सड़क पर ना फेकें,
2. सड़कों, दीवारों पर ना थूकें
3. नोटों, दीवारों पर ना लिखें,
4. गाली देना छोड़ दें,
5. पानी लाइट बचाएँ,
6. एक पोधा अवश्य लगाएँ,
7. किसी भी धर्म पर टिप्पणी न करें,
8. ट्रेफिक रूल्स ना तोड़ें,
9. रोज़ माता पिता का आशीर्वाद लें और
10. महिलाओं की इज्जत करें।
देश को नहीं, पहले खुद को बदलें।

*उस काम को करने का आनंद ही अलग है जिसे लोग कहें कि आप नहीं कर सकते हैं.*

*इतिहास में आज*

2004 : मार्क जुकरबर्ग ने सोशल नेटवार्किंग वेबसाइट फेसबुक की स्थापना की।

*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*

चित्र श्रीजैन मंदिर कनकगिरी कर्नाटक का है।