#तीर्थंकर_लेणी #Jainaagam
बावनगजा से मांगीतूँगी के राजमार्ग पर महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में शहादा शहर से बाहर एक गोमती नदी बहती थी उसके सूखने पर एक प्राचीन जैन गुफा नदी में ही दिखाई दी जिसमें 50 से अधिक जैन मूर्तियाँ खुदी थी अगर आप मांगीतूंगी जा रहे है तो इस तीर्थंकर लेणी के दर्शन जरुर करे यहाँ महासभा द्वारा प्रतिमाओ का जीर्णोद्धार करवाया गया है यह गुफा मंदिर लगभग 1500 साल पुराना है।
शहादा बावनगजा से एक मार्ग से 80 किमी व दूसरे से 120 किमी है एवं मांगीतूँगी से भी 120 किमी लगभग है।