पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 22,034 of 35,446 in Wall Photos

हृदय स्पर्शी घटना....

यह तस्वीर इंडोनेशिया के डा. हैदियो अली की आख़री तस्वीर है जो COVID-19 के मरीज़ों का का ईलाज करते हुए खुद कोरोना से संक्रमित हो गये थे.।
जब उनको लगा के अब वो नहीं बचेंगे तो घर गए और गेट के बाहर खड़े होकर अपने बच्चों और प्रैग्नेंट बीवी को आख़री बार निहारा और फिर चले गए, यह तस्वीर उनकी पत्नी ने ली थी। जब वो अपने बच्चों को जी भरकर देखने और उनसे विदा लेने आये थे, वो दूर ही खड़े रहे क्योंकि वो नही चाहते थे, कि उनके बीवी बच्चों तक कोरोना पहंचे।.
डॉ. हेदियो ने मानवता के लिए आत्मबलिदान किया उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि , शत शत नमन.।