पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 30,265 of 35,294 in Wall Photos

अतिशय क्षेत्र गोलाकोट में एक बार फिर हुआ चमत्कार सैकड़ो लोग बने साक्षी ।
21 अगस्त को गोलाकोट की मीटिंग का आयोजन परम पूज्य मुनिश्री सुधासागर महाराज जी के सानिध्य में किसनगढ़ में किया गया तो हम लोगो ने कहा महाराज श्री इसबार पानी की बहुत कमी है बारिश न होने के कारण जिस कुए से पानी आता था बो खाली होने बाला है और सारे काम बंद हो जायेगे तो महाराज श्री हस्ते हुए आशीर्वाद दिया ।
जब आज दोपहर 1. 30 पर पहाड़ी के नीचे jab मशीन से मिट्टी की खुदाई का काम चल चल रहा था तो देखा कि अचानक पानी निकल आया जेसीबी बाले ने गोलाकोट मंत्री राजीव जैन को सूचना दी तो मंत्री जी ने बताया कि े कि इस जगह के पास तो पहले एक हजार फुट बोरिंग हो चुकी है लेकिन एक बूंद भी पानी नही निकला था लेकिन एसी भीषण गर्मी में पहाड़ी के नीचे पानी निकलआना चमत्कार से कम है । जय हो गुरुदेव