मुस्लिम धर्म से नफ़रत,
ये राम नहीं कहता
भारत के मन्दिर तोड़ो,
ये कुरान नहीं कहता
रोटी का कोई "धर्म" नहीं होता
पानी की कोई "जात" नहीं होती
जहाँ "इंसानियत" जिन्दा है वहाँ
मजहब" की बात नहीं होती
किसी को लगता हिन्दू खतरे में है,
किसी को लगता मुसलमान खतरे में है,
धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारो...
पता चलेगा हमारा हिन्दुस्तान खतरे में है !!