पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 30,881 of 35,378 in Wall Photos

जिन्दगी एक नदी है,
इसमें सब बदलता रहेगा।
लेकिन वह बदलने वाली
चीज आपकी हो,
वह चेहरा आपका हो,
वह प्रमाणिक हो।
आप हों,
फिर भी बदलते रहें।
बदलना जिन्दगी है।
और इस बदलाहट में
भी अगर उसका स्मरण
रह सके, जो भीतर इस
बदलाहट को भी देखता
रहता है, तो समाधि
उपलब्ध हो जाती है।