*औरत बँधी है*
*तीज से , चौथ से*
*छठ से, अहोई से*
*निर्जल व्रत से*
*अर्घ्य से, पारण से*,
*मन्नत से, मौली से*
*टोटके से, संकल्प से*
*दो गरम फुलकों से*
*घी से तर हलुए से*
*मलाई वाले दूध से*
*इस्त्री किये हुए कपड़ों से*
*जिल्द लगी किताबों से*
*सलीके से दौड़ती गृहस्थी से*
*घड़ी के काँटों से बँधी सहूलियतों से*
*कुछ खोने के भय से*
*अपना और अपनों को*
*संजो-सहेज कर रखने की आदत* *से*
*खुद को भूल जाने की खुशी से*
*थकान से*
*जिस्मानी हरारत से*
*संतानों की सुरक्षा और संस्कार से*
*पति की छाँव में भरे सुकून से*
*परिवार की धुरी से*
*अपेक्षाओं से*
*औरत बंधी है*
*अंतर्मन से*
*अपने दिल से*
*जिम्मेदारी से, और उस पर*
*कमाल ये कि वो केवल और* *केवल*
*हाउस-वाइफ कह कर*
*रख दी जाती है*
*एक कोने में*