भोपाल का लोहा बाजार अब होगा #आचार्यश्री_विद्यासागरजी_महाराज_मार्ग। भोपाल नगर निगम परिषद में लोहा बाजार का नाम आचार्य विद्या सागर मार्ग रखे जाने का प्रस्ताव पारित होने के बाद आज सुबह चोक जैन मंदिर के सामने एक आयोजन रखा गया_। _जिसमे आचार्य विद्यासागर जी महाराज मार्ग का लोकार्पण महापौर आलोक शर्मा जी के द्वारा किया गया_।
_इस अवसर पर महापौर आलोक शर्मा जी ने कहा की मार्ग का नाम परिवर्तन करना आसान है परंतु प्रचलित करने के लिए हम सभी को अपना पोस्टल एड्रेस और पते में उक्त नाम का उल्लेख करना होगा तथा सभी लोगों को लोहा बाजार के स्थान पर आचार्य विद्यासागर मार्ग नाम प्रचलन में लाना होगा तभी यह सार्थक होगा_।