उत्तर: इस फ़ोटो से हमें दो शिक्षाएँ मिलती हैं।पहली शिक्षा ये मिलती है कि महिला का नाम भले अनुष्का ही क्यों न हो,भले शादी में उसने 100 करोड़ ही क्यों न ख़र्च किए हों,लेकिन वो 50% की सेल की लाइन में खड़े होने में “शर्मा” नहीं सकती और दूसरी शिक्षा ये कि पति कितना भी विराट क्यों न हो,बीवी उसे झोला पकड़ा ही देगी...