*सवेरे जगा कर नींद से, अपने हाथो नाश्ता खिलाया होगा..!!*
*छोड़ स्कूल के दरवाजे पिता ने,प्यार से हाथ हिलाया होगा..!!*
*बेटा मेरा मेहफूज है वहां, माँ ने दिल को समझाया होगा..!!*
*क्या बीती होगी उस माँ पर, जब फ़ोन स्कूल से आया होगा..!!*
*भागते हूए स्कूल की तरफ, एक एक कदम ढ़गमागया होगा..!!*
*क्या गुजरा होगा दिल पर पिता के, इस हाल में जब उसे पाया होगा..!!*
*बिखर गए होंगे वो बदकिसमत माँ बाप, जब उसे आखिरी बार सीने से लगाया होगा..!!*
*लौटेगा नहीं कभी वापिस वो, कैसे खुद को समझाया होगा..!!*
*