संस्कार
.
सुमन बदहवाश सी घटना स्थल पर पहुंची, अपने बेटे प्रणव की हालत देख बिलखने लगी| भीड़ की खुसफुस सुन वह सन्न सी रह गयी, एक नवयुवती की आवाज सुमन को तीर सी जा चुभी “लड़की छेड़ रहा था उसके भाई ने कितना मारा, कैसा जमाना आ गया ……|” “अरे नहीं, ‘भाई नहीं थे’, देखो वह लड़की अब भी खड़ी हो सुबक रही है” बगल में खड़ी बुजुर्ग महिला बोली ….यह सुन सुमन का खून खौल उठा, और शर्म से नजरें नीची हो गयी, प्रणव पर ही बरस पड़ी “तुझे क्या ऐसे ‘संस्कार’ दिए थे हमने करमजले, अच्छा हुआ जो तेरे बहन नहीं है| प्रणव …”मम्मी सुनो तो मैंने ….!” पर सुमन बड़बड़ाती उस लड़की की तरह जाकर बोली “बेटी माफ़ करना, ऐसा नहीं हैं वह, बस संगत आजकल गलत हो गयी है उसकी, बहुत शर्मिंदा ….” “नहीं नहीं आंटी जी उसकी कोई गलती नहीं वह तो मुझे बचा रहा था, उसके साथ जो लड़के थे उन्होंने ही आपके बेटे की यह हालत की, सब भीड़ देख भाग खड़े हुए वर्ना ना जाने क्या होता…!” लड़की सुबकते हुए बोली|
सुनकर अचानक गर्व हो आया अपने बेटे पर| बेटे के पास जा उसका सर गोद में रख “हमें माफ़ कर देना मेरे बच्चे, हमने कैसे समझ लिया कि मेरा आदर्श बेटा ऐसा कुछ कर सकता है” बिलखते हुए बोली “तुझे समझाती थी न कि संगत अच्छी रख, देखा अब|” “कोई अम्बुलेंस बुलाओ” चीखने लगी सुमन, अब उसकी आँखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे| “संस्कार चाहे जितने भी अच्छे हों बुरी संगत का फल तो भोगना ही पड़ता है” तेरी यह बात गाँठ बाँध ली मैंने, अब बुरी संगत छोड़ दूंगा माँ” .सुन गर्व से सुमन का सर ऊँचा हो गया था|