आजकल फेसबुक पर कभी "मेरी पत्नी मेरा अभिमान", कभी "मेरा पति मेरा अभिमान", कभी "मेरी बेटी मेरा अभिमान", देखने को मिल रहा है। आज किसी ने लिखा "मेरा बेटा मेरा अभिमान"।
हो सकता है कि कल कोई यह भी लिख दे "मेरी पोती, मेरा पोता, मेरी तिजोरी मेरा अभिमान"। परन्तु मैं कहती हूँ कि "मेरा त्रिकाली स्वभाव मेरा अभिमान"।