पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 31,808 of 35,294 in Wall Photos

गुरुवार 18.01.2018
माघ शुक्ल पक्ष 1
विक्रम सम्वत् 2074
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*सुविचार*

सोने में जब जड़ कर हीरा,
आभूषण बन जाता है,
वह आभूषण फिर सोने का नही,
हीरे का कहलाता है ।
काया इंसान की सोना है और,
कर्म हीरा कहलाता है,
कर्मो के निखार से ही,
मूल्य सोने का बढ़ जाता है ।

अज्ञात

*इतिहास में आज* :
1896 - 'एक्सरे मशीन' का पहला प्रदर्शन किया गया।

सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।

चित्र जैन मंदिरजी महावीर कालोनी टीकमगढ़ म.प्र. का है।