पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 32,074 of 35,370 in Wall Photos

मंगलवार 23.01.2018
माघ शुक्ल पक्ष 6
विक्रम सम्वत् 2074
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*सुविचार*

गरुड़ आंधी / तूफ़ान को पसंद करता है. जब बादल एकत्रित हो जाते हैं तो गरुड़ उत्तेजित हो जाता है. गरुड़ तूफ़ान की हवा का उपयोग स्वयं को ऊपर उठाने के लिए करता है. एक बार वह तूफ़ान की हवा पा जाता है वह उसका उपयोग बादलों के ऊपर जाने के लिए करता है. यह स्थिति गरुड़ को एक अवसर प्रदान करती है हवा में तैरने का और पंखों को आराम देने का. इस बीच दूसरे सभी पक्षी पेड़ों की शाखाओं और पत्तियों के मध्य छिप कर अपनी जान बचाते हैं.

हम भी जिंदगी में आने वाले तूफानों का उपयोग स्वयं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कर सकते हैं. सफल लोग चुनौतियों का आनंद लेते हैं और उनका लाभप्रद उपयोग करते हैं.

अज्ञात

*इतिहास में आज* :
1897: भारत के स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्म उड़ीसा के कटक में हुआ था.

सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।

चित्र जैन मंदिरजी गोमटगिरी औरंगाबाद महा. का है।