गुरुवार 25.01.2018
माघ शुक्ल पक्ष 8
विक्रम सम्वत् 2074
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज अंतर्राष्ट्रीय कस्टम एवं उत्पाद दिवस, हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस और राष्ट्रीय मतदाता दिवस हैै*
*सुविचार*
गरुड़ कभी भी बासा खाना नहीं खाता है. वह सिर्फ ताजा भोजन ही ग्रहण करता है. गिद्ध बासा खाना खाता है पर गरुड़ नहीं.
अपने कानों और आँखों से कुछ भी ग्रहण करते समय हमेशा सावधान रहें विशेष तौर पर टी वी या सिनेमा देखते समय. पुरानी और अप्रचलित जानकारियों को दिमाग से निकाल कर नवीन जानकारियां हासिल करें और स्वयं का जानकारी हासिल करने के लिए अनुसंधान भी अवश्य करें.
अज्ञात
*इतिहास में आज* :
1565 - तेल्लीकोटा की लड़ाई में विजयनगर साम्राज्य नष्ट हुआ।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।
चित्र जैन मंदिरजी एम आई डी सी वलूज औरंगाबाद महा. का है।