#यह_शुभ_संकेत_है।
वायुसेना के गरुड़ कमांडो रहे शहीद ज्योति प्रकाश निराला को मिले शांतिकाल के सर्वोच्च वीरता सम्मान अशोक चक्र को आज ज्योति प्रकाश निराला की पत्नी व मां को प्रदान करते समय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सके तथा उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। यह सामान्य घटनाक्रम नहीं था। आज से पहले भी ऐसे सम्मान देश के शहीद सैनिकों को राष्ट्रपति द्वारा दिये जाते रहे हैं किन्तु किसी राष्ट्रपति को इस तरह भावुक होते सम्भवतः पहली बार देखा गया। यह राष्ट्र के लिए शुभ संकेत है कि देश के सर्वोच्च पद पर इतना संवेदनशील व्यक्तित्व विराजमान है जो आम नागरिक की पीड़ा को इतनी गहराई से अनुभव करता है और उससे जुड़ जाता है।
जुलाई 2017 में देश का राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद के चयन को मीडिया का एक वर्ग विशेष आज भी मात्र जातीय राजनीति के समीकरणों की तराजू पर तौलकर उनके व्यक्तित्व को बौना सिद्ध करने की कुटिल कोशिशों में लगा रहता है। पहले भी लिख चुका हूं कि 1977 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने रामनाथ कोविंद को अपना सचिव बनाकर उनकी योग्यता क्षमता की पुष्टि 40 वर्ष पूर्व ही कर दी थी। लेकिन शायद अत्यन्त निर्धन दलित परिवार में जन्म लेकर देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचे सीधे सरल सहज और संवेदनशील रामनाथ कोविंद जी की यह सफलता यात्रा लुटियन दिल्ली के उन मीडिया मुगलों को रास नहीं आयी जो 20-25 हज़ार की शीशी वाला सेंट लगाकर 50 हज़ार से अधिक की कीमत वाले कलम से देश मे दलितों गरीबों की समस्याओं, उनके दुःख दर्द की खबरें/कहानियां गढ़ते हैं फिर 25-50 करोड़ के एयरकंडीशंड न्यूजचैनली स्टूडियों में बैठकर उन खबरों कहानियों पर मातम करते हैं।