रविवार 28.01.2018
माघ शुक्ल पक्ष 12
विक्रम सम्वत् 2074
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज बीटिंग द रिट्रीट का दिवस है*
*सुविचार*
उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
नज़र उठाओ सामने खूबसूरत जिंदगी खड़ी है,
अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना!
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है ।
मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है,
मुस्करा वो ही सकता जो दिल का अमीर हो।
अज्ञात
*इतिहास में आज* :
1780 – भारत का पहला समाचारपत्र अंग्रेज़ी में ‘हिकीज बंगाल गजट’ के नाम से कोलकाता से प्रकाशित हुआ।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।