पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 32,182 of 35,288 in Wall Photos

सोमवार 29.01.2018
माघ शुक्ल पक्ष 13
विक्रम सम्वत् 2074
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*सुविचार*

प्रयत्न

समुद्र सबके लिए समान है.
कुछ इससे मोती लेते है.
कुछ मछली लेते हैं.
कुछ इसके बाहर पैर भिगो कर वापस आ जाते हैं.
दुनिया सबके लिए समान है.

हम जो प्रयत्न करते हैं वही पाते हैं.

अज्ञात

*इतिहास में आज* :

1528 – मुग़ल साम्राज्य वंश के संस्थापक बाबर ने मेवाड़ के राजा राणा साँगा को हराकर चंदेरी के क़िले पर कब्ज़ा किया।

सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।

चित्र जैन मंदिरजी शंकर नगर रायपुुुर छत्तीसगढ़ का है।