बुधवार 31.01.2018
माघ शुक्ल पक्ष 15
विक्रम सम्वत् 2074
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*सुविचार*
सूर्य दिन भर के लिए चमकता है,
मोमबत्ती एक घंटे या ज्यादा के लिए जलती है,
मैच स्टिक कुछ क्षण के लिए पर
एक अच्छा दिन हमेशा के लिए चमकता है.
अतः अपने चमकीले दिन की शुरुआत सभी को एक मुस्कान के साथ करें।
अज्ञात
*इतिहास में आज* :
1963 - मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।