गुरुवार 08.02.2018
फाल्गुन कृष्ण पक्ष 8
विक्रम सम्वत् 2074
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*सुविचार*
प्रार्थना जो सुन ली गई
मैंने भगवान से माँगी शक्ति, उसने दी मुझे कठिनाइयाँ, हिम्मत जुटाने के लिए.
मैंने भगवान से माँगी बुद्धि , उसने मुझे दी उलझने, सुलझाने के लिए.
मैंने भगवान से माँगा प्यार, उसने दिए दुखी लोग, निस्वार्थ सेवा करने के लिए.
मैंने भगवान से माँगा वरदान, उसने दिए मुझे अवसर, उन्हें प्राप्त करने के लिए.
मैंने भगवान से माँगी हइम्मत, उसने मुझे दी परेशानियाँ, ऊपर उठने के लिए.
वो मुझे नहीं मिला, जो मैंने माँगा था. मुझे वो मिल गया, जो मुझे चाहिए था.
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1971: दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार नैस्डैक की शुरुआत हुई.
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।