शुक्रवार 09.02.2018
फाल्गुन कृष्ण पक्ष 9
विक्रम सम्वत् 2074
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*सुविचार*
सदा के लिए
एक उड़ती चिड़िया कहती है हमेशा उड़ो...
एक नदी कहती है हमेशा बहो...
सूर्य प्रत्येक सुबह आता है और कहता है कि पूरे विश्व को प्रकाश दो...
चाँद और सितारे कहते हैं कि अंधकार से लड़ो...
एक नीले पानी का झरना कहता है कि हमेशा अन्दर और बाहर से स्वच्छ रहो...
समुद्र की लहरें कहती है कि अपनी सीमा में रहो...
एक छोटा बादल कहता है कि अपने आप में प्यार समेट लो और एक
बौछार कहती है कि सदा के लिए प्यार करो........
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1931 - भारत में पहली बार किसी व्यक्ति के सम्मान में चित्र समेत डाक टिकट छापा गया।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।