पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 32,687 of 35,446 in Wall Photos

देशना जैन बनी मिस इंडिया ।
मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ निवासी देशना जैन ने जयपुर में हुई मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया जो की सकल जैन समाज के लिये गौरव की बात है।
बिटिया देशना बचपन से ही दिव्यांग है वह बोल और सुन नही सकती लेकिन उसके हौसले में कोई कमी नही आई और उसने अपनी लगन और परिश्रम से यह ख़िताब अपने नाम कर अपने माता पिता के साथ समस्त दिव्यांगों का गौरव बढ़ाया है।
बिटिया देशना जुलाई माह में ताईबान में होने वाली दिव्यांग विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
बहुत बहुत बधाई प्यारी बिटिया देशना ।
शुभेच्छु - दीपकराज जैन एवं सकल जैन समाज भारत।