मंगलवार 27.03.2018
चैत्र शुक्ल पक्ष 11
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज विश्व थियेटर (रंगमंच) दिवस हैै*
*सुविचार*
मीठा बोलने मेें हमारा कुछ नहीं जाता , किन्तु इससे हमें अमूल्य लोग , मित्र मिलते हैैं और अनेक समस्याएं मुफ्त मेें हल हो जाती हैैंं! अतः मधुर बोलें, वाणी संयम एक महान तप है !
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1899- इंग्लैंड और फ्रांस के बीच पहला अंतर्राष्ट्रीय रेडियो प्रसारण इतालवी आविष्कारक जी मारकोनी द्वारा किया गया।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।