पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 32,622 of 35,281 in Wall Photos

बुधवार 28.03.2018
चैत्र शुक्ल पक्ष 12
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*सुविचार*

1. प्रतिदिन 10 से 30 मिनट टहलने की आदत बनायें. चाहे समय ना हो तो घर में ही टहलें। टहलते समय चेहरे पर मुस्कराहट रखें.
2. प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट चुप रहकर बैठें.
3. पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा पुस्तकें पढ़ें.
4. 70 साल की उम्र से अधिक आयु के बुजुर्गों और 6 साल से कम आयु के बच्चों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करें.
5. अतीत के मुद्दों को भूल जायें, अतीत की गलतियों को अपने जीवनसाथी को याद न दिलायें.
6. एहसास कीजिये कि जीवन एक स्कूल है और आप यहां सीखने के लिये आये हैं. जो समस्याएं आप यहाँ देखते हैं, वे पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं.         
7. दूसरों से नफरत करने में अपना समय व ऊर्जा बर्बाद न करें. नफरत के लिए ये जीवन बहुत छोटा है.
8. अपने जीवन की तुलना दूसरों से न करें.
9. यह सोचना आपका काम नहीं कि दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं.
10. ईर्ष्या करना समय की बर्बादी है. जरूरत का सब कुछ आपके पास है.
11. प्रतिदिन दूसरों का कुछ भला  करें ।

अज्ञात

*इतिहास में आज*

1941 : नजरबंदी में रह रहे नेताजी सुभाषचंद्र बोस कलकत्ता से भागकर बर्लिन पहुंचे।

सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।

चित्र जैन मंदिरजी कनाडा का है।