शनिवार 31.03.2018
चैत्र शुक्ल पक्ष 15
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*सुविचार*
इस बेरहम दुनियाँ में अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ता है / हक की ख़ातिर लड़ना पड़ता है...... !! यहाँ सफलता आसानी से नहीं मिलती !! वैसे भी हम मुँह में चांदी की चम्मच लेकर पैदा नहीं हुये हैं। यहाँ हर कदम पर संघर्ष है !! यही हमेें तराशता है / निखारता है...!!
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1774 - भारत में डाक सेवा शुरू, पहला डाकघर खुला।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।