पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 32,703 of 35,281 in Wall Photos

सोमवार 02.04.2018
वैशाख कृष्ण पक्ष 2
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*सुविचार*

कहीं घने हरे जंगल,
कहीं भरे गहरे दलदल,
तीन तरफ सागर का जल,
हर तरफ जीवन की हलचल,
कहीं पंछी कलरव करते,
कहीं गुनगुन भौंरों का गुंजन,
कहीं हिरन कुलांचें भरते,
हर तरफ जीवन की धड़कन,
जीवन है बस एक,
रूप हैं अनेक।
जीवन तेरे रूप अनेक!
जीवन तेरे रूप अनेक!

अज्ञात

*इतिहास में आज*

1984 – स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा, मिशन सोयूज़ टी-11 के तहत अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने।

सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।

चित्र जैन मंदिरजी कुण्डलपुर नालंदा बिहार का है।