पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 32,713 of 35,281 in Wall Photos

मंगलवार 03.04.2018
वैशाख कृष्ण पक्ष 3
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*आज विश्व वन्य जीव दिवस है*

*सुविचार*

शब्दों की जबरदस्त ताकत के बारे में भी जरा सोचिये.........

क्या आप अपने आप से हमेशा कहते रहते हैं कि जिन्दगी कितनी कठिन है? अगर यह सही है तो आप हमेशा परेशानियों का सामना करते रहेंगे.

क्या आप अपने आप से हमेशा कहते रहते हैं कि आप कितने गरीब हैं? अगर ऎसा है तो आपका अंतर्मन हमेशा आपके विचारों उचित ठहराने में व्यस्त रहेगा.

जो शब्द और वाक्य आप लगातार दोहराते हैं, उन्हें बदल दें. आप परिवर्तन पायेंगे. आप जिस ढंग से कोई बात को विचारते हैं उससे आपको प्राप्त परिणामों पर असर पड़ता है और कई बार आपको चौंकाने वाले परिणाम प्राप्त होते हैं. 

शब्दों में ताकत होती है. 
शब्द आपकी जिन्दगी बदल सकते हैं.
शब्द आपके सोचने का नज़रिया बदल सकते हैं.
शब्द आपके प्रतिक्रिया करने का तरीका बदल सकते हैं.
शब्द आपका लोगों से व्यवहार करने का अंदाज़ बदल सकते हैं.
अलग अलग शब्द अलग अलग परिणाम देते हैं.

अज्ञात

*इतिहास में आज*

1871 : भारत-पाक युद्ध प्रारम्भ हुआ और भारत की बांग्लादेश मुक्ति बाहिनी की खुले समर्थन की घोषणा हुई।

सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।

चित्र जैन मंदिरजी खजुुुराहो म.प्र. का है।