पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 32,846 of 35,350 in Wall Photos

गुरुवार 05.04.2018
वैशाख कृष्ण पक्ष 5
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*आज राष्ट्रीय समता दिवस और नेशनल मेरीटाइम दिवस है*

*सुविचार*

हे ईश्वर..... 
इतनी ऊँचाई न देना प्रभु कि धरती पराई लगने लगे,
इनती खुशियाँ भी न देना कि
दुःख पर किसी के हंसी आने लगे।
नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका निर्बल पर प्रयोग करूँ,
नहीं चाहिए ऐसा भाव कि
किसी को देख जल-जल मरूँ ।
ऐसा ज्ञान मुझे न देना
अभिमान जिसका होने लगे,
ऐसी चतुराई भी न देना जो
लोगों को  छलने लगे ।
परम पिता परमेश्वर से प्रेमभरी निर्मल बुद्धि की याचना करते बीते वक्त हम सभी का ।

अज्ञात

*इतिहास में आज*

1930- महात्मा गांधी अपने अनुयायियों के साथ नमक कानून तोड़ने के लिए दांडी पहुंचे।

सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।

चित्र जैन मंदिरजी हरसूर गुलबर्गा कर्नाटक का है।