गुरुवार 05.04.2018
वैशाख कृष्ण पक्ष 5
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज राष्ट्रीय समता दिवस और नेशनल मेरीटाइम दिवस है*
*सुविचार*
हे ईश्वर.....
इतनी ऊँचाई न देना प्रभु कि धरती पराई लगने लगे,
इनती खुशियाँ भी न देना कि
दुःख पर किसी के हंसी आने लगे।
नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका निर्बल पर प्रयोग करूँ,
नहीं चाहिए ऐसा भाव कि
किसी को देख जल-जल मरूँ ।
ऐसा ज्ञान मुझे न देना
अभिमान जिसका होने लगे,
ऐसी चतुराई भी न देना जो
लोगों को छलने लगे ।
परम पिता परमेश्वर से प्रेमभरी निर्मल बुद्धि की याचना करते बीते वक्त हम सभी का ।
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1930- महात्मा गांधी अपने अनुयायियों के साथ नमक कानून तोड़ने के लिए दांडी पहुंचे।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।