पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 32,844 of 35,281 in Wall Photos

मंगलवार 10.04.2018
वैशाख कृष्ण पक्ष 10
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*आज विश्व होम्योपैथी दिवस है*

*सुविचार*

जब भी सूर्य भगवान उदित होते हैं, उनकी उपस्थिति का अहसास सूर्योदय की बेला में हो जाता है. फिर भले ही उनके दर्शन न हों. भगवान कभी भी नहीं कहते कि -- लो मैं आ गया. इसी प्रकार बुद्धिमान व्यक्ति को कभी भी कहने की आवश्यकता नहीं पड़ती कि वह बुद्धिमान है। उसके आचरण और कार्यकलाप ही उसकी प्रसिद्धि को चारों दिशा में फैला देते हैं।

अज्ञात

*इतिहास में आज*

1982 : भारत का बहुउद्देशीय उपग्रह इनसेट-1ए का सफल प्रक्षेपण।

सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।

चित्र जैन मंदिरजी कारकल कर्नाटक का है।