गुरुवार 12.04.2018
वैशाख कृष्ण पक्ष 11
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*सुविचार*
परिवार घड़ी के सुईयों जैसा होना चाहिए...
भले एक फ़ास्ट हो
भले एक स्लो हो
भले एक बड़ा हो
भले एक छोटा हो
लेकिन जब भी 12 बजानी हो तो ये सब एक साथ हो जाते हैं।
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1961 – सोवियत संघ ने पहले इंसान यूरी गैगरीन को अंतरिक्ष में भेजा। यूरी ने वोस्टॉक नामक अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।