शुक्रवार 13.04.2018
वैशाख कृष्ण पक्ष 12
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज जलियाँवाला बाग स्मृति दिवस है*
*सुविचार*
तन की खूबसूरती एक नेमत है..!
पर सबसे खूबसूरत आपकी "वाणी" है..!
चाहे तो दिल "जीत" ले..!
चाहे तो दिल "चीर" दे"!!
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है..!
लेकिन किस्मत और नसीब नहीं..!
श्रेय मिले न मिले, अपना श्रेष्ठ देना कभी बंद न करें।
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1919 – अमृतसर के जलियांवाला बाग में नृशंस हत्याकांड हुआ। ब्रिटिश जनरल डायर ने जलियांवाला बाग में सभा कर रहे निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवाईं जिसमें सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 379 लोग मारे गए तथा 1200 से अधिक घायल हुए।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।